Nayak Nityanand Say Govt College Aara M.sc Botany All Students And teachers Staff
Department of Botany 2020.
M.SC Botany 2 Semester Friends
farewell Pic.
The Ranidhah waterfall
Ranidah The Water Fall is a tourist destination of Jasapur.
Principal Mam's son's wedding Pic.Nirvana hotel Jashpur Nirvana hotel Jashpur
Nirvana Hotel Jashpur.
Saturday, May 23, 2020
Chhattisgarhi sanitizer (बाजार में आया छत्तीसगढ़ी सैनिटाइजर महुआ सैनिटाइजर "मधुकम" छत्तीसगढ़ के महिलाओं को मिला रोजगार
Chhattisgarhi sanitizer: जशपुरनगर।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तैयार किया गया महुआ निर्मित सैनिटाइजर मधुकम बाजार मेंं आ गया है देसी शराब के लिए बदनाम रहा महुआ करोना के संक्रमण से बचाएगा।साथ ही रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। छत्तीसगढ़ ड्रग्स विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किए जानेेे के बाद शुक्रवार को महुआ सेेेे सैनिटाइजर बनाने की विधिवत शुरुआत कर दी गई।प्रयोग के तौर पर किए गए सैनिटाइजर औपचारिक रूप से बाजार में उतारा गया। इस सैनिटाइजर प्रयोग सेे महुआ की तीखी गंध नहीं आएगी।
Sunday, May 3, 2020
कोरोना वायरस (Coronavirus) प्राकृतिक नहीं है?
जापान के वैज्ञानिक तासुकु होंजो का दावा -
टोक्यों 24 अप्रैल (इंट) चिकत्सा के क्षेत्र में जीतने वाले जापान की वैज्ञानिक professor doctor तासुकू होंजो ने दावा किया कि वायरस प्राकृतिक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि प्राकृतिक होता तो पूरी दुनिया में यूं तबाही नहीं मचाता क्योंकि विश्व के हर देश में अलग अलग टेंपरेचर होता है। यदि यह कोरोना वायरस प्राकृतिक होता तो चीन जैसा अन्य देश, जहां चीन जैसा टेंपरेचर है वहां दबंगई मचाता।
जिस तरह स्विजरलैंड जैसे ठंडे देशों में खेल रहा है उसी तरह रेगिस्तानी इलाकों में भी फैल रहा है यदि यह प्राकृतिक होता और ठंडे स्थानों पर फैलता तो गर्म स्थानों पर जाना दम तोड़ देता।
मैंने अनेक जीव- जंतु और वायरस पर 40 साल तक रिसर्च की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वायरस प्राकृतिक नहीं है, यह वायरस बनाया गया है और यह वायरस पूरी तरह से आर्टिफिशियल।
चीन की मुहॖं लेबोरेटरी में मैंने 4 साल तक काम किया है। उस लेबोरेटरी के सभी स्टाफ से मैं परिचित हूं।
कोरोना हादसे के बाद से मैं सबको फोन लगा रहा हूं परंतु सभी में
बर्स के फोन 3 महीने से बंद आ रहे हैं अब पर चल रहा है कि सारे technician की मौत हो चुकी है मेरी बातें सत्य होगी, अगर गलत हुई तो सरकार मेरा नोबेल पुरस्कार वापस ले सकती है। मैं आज तक की अपनी जानकारी और रिसर्च के आधार पर 100%
दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वायरस प्राकृतिक नहीं है और ना ही चमगादड़ से फैला है यह चीन ने बनाया है। जो मैं आज बोल रहा हूं यदि यह बात आज या मेरे मरने के बाद भी झूठी हो तो मेरा नोबेल पुरस्कार वापस ले सकते हैं परंतु मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि चीन झूठ बोल रहा है और यह सच्चाई एक दिन सबके सामने आएगी ।
टोक्यों 24 अप्रैल (इंट) चिकत्सा के क्षेत्र में जीतने वाले जापान की वैज्ञानिक professor doctor तासुकू होंजो ने दावा किया कि वायरस प्राकृतिक नहीं है।
Professor Tasuku Honjo
|
जिस तरह स्विजरलैंड जैसे ठंडे देशों में खेल रहा है उसी तरह रेगिस्तानी इलाकों में भी फैल रहा है यदि यह प्राकृतिक होता और ठंडे स्थानों पर फैलता तो गर्म स्थानों पर जाना दम तोड़ देता।
मैंने अनेक जीव- जंतु और वायरस पर 40 साल तक रिसर्च की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वायरस प्राकृतिक नहीं है, यह वायरस बनाया गया है और यह वायरस पूरी तरह से आर्टिफिशियल।
चीन की मुहॖं लेबोरेटरी में मैंने 4 साल तक काम किया है। उस लेबोरेटरी के सभी स्टाफ से मैं परिचित हूं।
कोरोना हादसे के बाद से मैं सबको फोन लगा रहा हूं परंतु सभी में
बर्स के फोन 3 महीने से बंद आ रहे हैं अब पर चल रहा है कि सारे technician की मौत हो चुकी है मेरी बातें सत्य होगी, अगर गलत हुई तो सरकार मेरा नोबेल पुरस्कार वापस ले सकती है। मैं आज तक की अपनी जानकारी और रिसर्च के आधार पर 100%
दावे के साथ कह सकता हूं कि यह वायरस प्राकृतिक नहीं है और ना ही चमगादड़ से फैला है यह चीन ने बनाया है। जो मैं आज बोल रहा हूं यदि यह बात आज या मेरे मरने के बाद भी झूठी हो तो मेरा नोबेल पुरस्कार वापस ले सकते हैं परंतु मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि चीन झूठ बोल रहा है और यह सच्चाई एक दिन सबके सामने आएगी ।
Saturday, May 2, 2020
Wednesday, April 15, 2020
जशपुर के बारे में
April 15, 2020
No comments
Chattisgarh
जसपुर सब साइड से पर्वत पहाड़ वनों से घिरा हुआ है और जसपुर में अनुसूचित जनजाति उरांव तथा कंवर समाज के सबसे ज्यादा आबादी पाई जाती हैं
जसपुर में वन संपदा जसपुर में वन संपदा बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है इसमें चार महुआ चिरौंजी बहरा लाख इत्यादि वन संपदा अत्यधिक मात्रा में जनजातीय द्वारा बिना जाता है।
जसपुर में पर्यटक हैं---
1,रानी दह जलप्रपात
2,बेने एडम , हाइड्रो पावर, गुल्लू फॉल
3, देश दिखा
4, दमेरा
5, मयाली डैम
6, राजपुरी
7, कैलाश गुफा
8, खुड़िया रानी
इत्यादि
जसपुर सब साइड से पर्वत पहाड़ वनों से घिरा हुआ है और जसपुर में अनुसूचित जनजाति उरांव तथा कंवर समाज के सबसे ज्यादा आबादी पाई जाती हैं
जसपुर में वन संपदा जसपुर में वन संपदा बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है इसमें चार महुआ चिरौंजी बहरा लाख इत्यादि वन संपदा अत्यधिक मात्रा में जनजातीय द्वारा बिना जाता है।
जसपुर में पर्यटक हैं---
1,रानी दह जलप्रपात
2,बेने एडम , हाइड्रो पावर, गुल्लू फॉल
3, देश दिखा
4, दमेरा
5, मयाली डैम
6, राजपुरी
7, कैलाश गुफा
8, खुड़िया रानी
इत्यादि
उच्च शिक्षा संचालनालय अटल नगर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्कूल कॉलेज छात्र-छात्राओं ऑनलाइन क्लास और परीक्षा के लिए सभी स्टूडेंट टीचर इस पोर्टल में रजिस्टर करवाएं
April 15, 2020
No comments
www.cgschool.in
All principals and all teachers and maximum students must be registered.
जशपुर जिला में M.Sc. Botany (एमएससी वनस्पति विज्ञान महाविद्यालय)
April 15, 2020
No comments
Jashpur जिला में वनस्पति College M.Sc BOTANY के मुख्य रूप से तीन कॉलेज हैं -
1, government Vijay Bhushan Singh DAV girls College Jashpur Nagar.
2, Government College Aara.
3, Gurukul arts and commerce College Pathalgaw.
लोक डाउन सिखा रहा है कि पूंजीपति के उत्पादन के बिना भी जिंदा रहा जा सकता है मगर किसान के उत्पादन के बिना नहीं जिया जा सकता है जय किसान जिंदाबाद
लोक डाउन सिखा रहा है कि पूंजीपति के उत्पादन के बिना भी जिंदा रहा जा सकता है मगर किसान के उत्पादन के बिना नहीं जिया जा सकता है
जय किसान जिंदाबाद
जय किसान जिंदाबाद
M.sc Botany Government College Aara, Jashpur Chhattisgarh
April 15, 2020
No comments
प्रधानमंत्री द्वारा lockdownका डेट 3 मई तक बढ़ा दिया गया है एमएससी के समस्त छात्र-छात्राएं अपना सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी करते रहें और डिजिटेशन का भी कार्य करते रहें।
2 सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं सेमिनार असाइनमेंट और प्रोजेक्ट का कार्य करते रहें।
इसका assignment कंप्लीट हो गया है वह व्हाट्सएप ग्रुप में सबमिट करें या फिर ऑनलाइन ऐप द्वारा एक दूसरे को सेंड करने की कृपा करें
सेमिनार टॉपिक को अपना अपना ग्रुप में सेमिनार लेक्चर या वीडियो लेक्चर के द्वारा सबमिट करें।
जब तक आगामी आदेश नहीं आते तक कॉलेज नहीं आए। घर में ही रहे, अच्छे से रहें।
Monday, April 13, 2020
Lockdown: स्टूडेंट्स के लिए नई हेल्पलाइन, UGC सभी University को निर्देश
April 13, 2020
No comments
लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक नया हेल्पलाइन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है।
facebooktwitteremail
यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को एक नई हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है। ये हेल्पलाइन खास तौर पर स्टूडेंट्स की मदद के लिए होगी। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने इस संबंध में सभी कुलपतियों को चिट्ठी भेजी है।
इस चिट्ठि में लिखा है कि 'राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के इस माहौल में स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य व मानसिक परेशानियों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान और इसके बाद भी स्टूडेंट्स को किसी भी तरह के स्ट्रेस से संबंधित परेशानियों का हल उपलब्ध कराना जरूरी है।'
'स्टूडेंट्स अपने मन की बात किसी से खुलकर कह सकें, अपनी हर परेशानी साझा कर सकें और उसका समाधान पा सकें, इसके लिए सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज एक मेंटल हेल्थ हेलपलाइन शुरू कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन को लगातार विशिष्ट काउंसलर्स और फैकल्टी मेंबर्स द्वारा मॉनिटर किया जाएगा।'
आयोग ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे स्टूडेंट्स से जितना हो सके इंटरैक्शन करें। उनकी परेशानियों समझने की कोशिश करें। उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने के तरीके बताएं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है, जहां लोक मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं। ये हेल्पलाइन देशभर के लोगों के लिए है। नंबर है - 08046110007